THN Network (Desk):
नई दिल्ली: देश के तीन पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में विधानसभा चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है. नागालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. फिलहाल रुझानों के मुताबिक एनडीपीपी-बीजेपी को यहां बड़ा बहुमत मिलता दिख रहा है.
त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हो रहे हैं. त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी+ को बहुमत मिल रहा है.
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के रुझानों में कांग्रेस की हालत बेहद ख़राब दिख रही है. अनुमान लगाया जा रहा था कि कांग्रेस नॉर्थ-ईस्ट में बेहतर प्रदर्शन करेगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा का असर देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. नगालैंड में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलता दिख रहा.
0 Comments