THN Network
ENTERTAINMENT DESK: रामायण पर बेस्ट मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फैंटसी फिल्म ‘आदिपुरुष’ काफी समय से अंडर प्रोडक्शन है. फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार प्रभास को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है.वहीं कृति सेनन ने माता सीता का किरदार प्ले किया है और सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाया है, ये फिल्म ओम राउत ने बनाई है. इसी के साथ बता दे कि ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है और फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. हालांकि नये पोस्टर में नजर आ रहे स्टार्स के लुक को ट्रोल किया जा रहा है.
रामनवमी पर जारी हुआ 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर
रोशनी की चमक और मंत्रों की गूंज के साथ, 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का शानदार पोस्टर जारी किया है, पोस्टर में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन, शेष के रूप में सनी सिंह और बजरंग के रूप में देवदत्त नाग को उन्हें प्रणाम करते हुए दिखाया गया है. यह फिल्म प्रभु श्री राम के गुणों को आगे बढ़ाती है और धर्म, साहस व बलिदान पर जोर देती है. आदिपुरुष का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है, "मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम."
0 Comments