THN Network
FOREIGN DESK: दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश फिलीपींस (Philippines) में गुरुवार (30 मार्च) को बड़ा हादसा हो गया. यहां 250 लोगों को ले जा रही एक फेरी में आग लग गई. इस हादसे में कई लोगों के जिंदा जलने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि हादसे में लगी आग से बहुत लोग झुलस गए हैं. भीषण हादसे के बाद तत्काल ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा प्रशांत महासागर में तब हुआ, जब फिलीपींस में 250 लोगों को ले जा रही फेरी में आग लग गई. अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 7 लापता बताए जा रहे हैं.
फिलीपीन कोस्ट गार्ड्स (PCG) की ओर से बताया गया कि यात्रियों से भरी फेरी दक्षिणी फिलीपींस के समुद्र से गुजर रही थी, उसी दौरान बलुक-बलुक द्वीप के पास उसमें आग लगी. बलुक-बलुक द्वीप फिलीपींस के बेसिलन प्रांत में पड़ता है. ज़ांबोंगा स्थित फिलीपीन कोस्ट गार्ड (PCG) के अनुसार, कई पानी के जहाज आग बुझाने में जुटे हैं.
0 Comments