Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Windows Users के लिए जरूरी खबर, अब Google Chrome Browser का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ये लोग

THN Network (Desk): 



अगर आप भी अपने पीसी में गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल के नए अपडेट से आपको झटका लग सकता है। टेक कंपनी गूगल के क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल अब आप अपने पीसी में नहीं कर पाएंगे।

जी हां, विंडोज यूजर्स से यह सुविधा छिनने जा रही है। दरअसल गूगल ने क्रोम के लिए नया अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के मुताबिक,  गूगल ब्राउजर अब सिर्फ विंडोज 10 और इससे आगे के वर्जन को ही सपोर्ट करेगा। यानी विंडोज 10 से नीचे वाले वर्जन के लिए गूगल क्रोम की सर्विस ठप्प हो जाएंगी।नए अपडेट के मुताबिक कंपनी ने क्रोम के लिए 110 अपडेट पेश किया है। हालांकि, बुरी खबर यह है कि नए अपडेट का इस्तेमाल विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज 8.1 वाले यूजर्स नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही गूगल ने ऐलान किया है कि क्रोम 109 लास्ट वर्जन होगा जो विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 8.1, विंडोज़ सर्वर 2012, और विंडोज सर्वर 2012 R2 को सपोर्ट करेगा।

इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि वे यूजर्स जो विंडोज 10 या उसके ऊपर का विंडोज वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं वे क्रोम के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर सकते हैं। हालांकि क्रोम की ओर से यह ऑटोमैटिक होता है, किसी भी नए अपडेट को क्रोम खुद ही अप्लाई कर लेता है। इसके लिए यूजर को अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं होती।

आपको बता दें कि साइबर फ्रॉड्स से बचाव और पुराने वर्जन की खामियों को दूर करने के लिए नए अपडेट को पेश किया जाता है। कंपनी द्वारा नया अपडेट पेश होने पर यूजर्स को तुरंत इसे इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है।

Post a Comment

0 Comments