THN Network :
MUMBAI : अडानी ग्रुप की 10 में से आठ कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को एक बार फिर भारी गिरावट दर्ज की गई। इससे ग्रुप का मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपये और कम हो गया है। इसका सबसे बुरा असर अब LIC के निवेश पर दिखने लगा है। अंबानी की कंपनियों में LIC का Total Investment 30127 करोड़ रुपए है, जिसके डूबने का ख़तरा मंडराने लगा है।
देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी LIC के अडानी ग्रुप की कंपनियों में 30,127 करोड़ रुपये के निवेश का 24 जनवरी को Total Value 81,268 करोड़ रुपये थी। लेकिन बृहस्पतिवार को इसकी Value मात्र 33,149 करोड़ रुपये रह गई है। यानी कि मूलधन से मात्र तीन हजार करोड़ रुपए ज्यादा। बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अडानी की कंपनियों के शेयर जिस तेजी से गोते लगा रहे हैं, वैसे में अडानी की कंपनियों में LIC के Investment का Value किसी भी दिन मूल पूंजी से कम हो जाएगा। लिहाज़ा समय रहते LIC ने अपने मूल Investment को अडानी की कंपनियों से जल्द ही नहीं निकाला तो वह डूबने के कगार तक पहुंच सकता है।
दरअसल, अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। ग्रुप का मार्केट Value 60 फीसदी से अधिक कम हो चुका है। LIC ने 30 जनवरी को घोषणा की थी कि उसने अडानी ग्रुप के शेयरों में 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 27 जनवरी को इस निवेश की कीमत 56,142 करोड़ रुपये थी। दिसंबर क्वार्टर की तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक LIC का अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में एसीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अंबूजा सीमेंट्स में निवेश है। 30 सितंबर, 2022 के आंकड़ों के मुताबिक LIC का टोटल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 41.66 लाख करोड़ रुपये था। LIC का दावा है कि अडानी ग्रुप में उसका निवेश उसके टोटल एयूएम से एक फीसदी से भी कम है और अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट के बावजूद उसके पालिसी धारकों के हित सुरक्षित हैं।
0 Comments