Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

BBC दफ्तर में आयकर विभाग का सर्वे : दो रातों से घर नहीं गए 10 कर्मचारी

THN Network (Desk): 


नई दिल्ली: दिल्ली के बीबीसी (BBC) दफ्तर पर आयकर विभाग का सर्वे तीसरे दिन भी जारी है. बीबीसी के वित्त और संपादकीय विभाग मिलाकर लगभग 10 वरिष्ठ कर्मचारियों को दो रातों से घर नहीं जाने दिया गया है. कुछ और कर्मचारियों के फोन क्लोन किए गए हैं. 

बीबीसी ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों को जांच में सहयोग करने को कहा है. जिन कर्मचारियों के कंप्यूटर जांचे जा चुके हैं, उन्हें घर से काम करने को कहा गया है.

गुरुवार को हिंदू सेना के प्रदर्शन के बाद आज बीबीसी दफ्तर के बाहर आईटीबीपी (ITBP) को तैनात किया गया है.

आयकर विभाग (IT) ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर 2012 से लेकर अब तक के खाते खंगाल रही है. हालांकि आईटी की टीम बीबीसी के ब्रॉडकास्ट ऑपरेशन में दखल नहीं दे रही है. बीबीसी ने कर्मचारियों से आयकर विभाग को मदद करने की अपील की है.

इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर आयकर विभाग ये सर्वे कर रहा है. मंगलवार और बुधवार के बाद गुरुवार को भी आयकर विभाग बीबीसी की अकाउंट्स डिटेल्स चेक कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीबीसी के अकाउंट्स और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को एग्जामिन और एनालिसिस करने में वक्त लग रहा है.


Post a Comment

0 Comments