Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पाकिस्तान में चावल 150, प्याज 230 रुपये, महंगाई ने जनता की कमर तोड़ी

THN Network (Desk): 

खाली पेट सोना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। एक बार को आप चाहे खाली पेट सो भी जाएं, लेकिन अगर बच्चा भूख के मारे रो रहा हो, तो हर मां बाप अंदर से टूट जाता है। कुछ ऐसा ही हाल इस समय पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में महंगाई इतनी ज्यादा है कि गरीब आदमी के लिए जीना मुश्किल हो रहा है। लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि वह खाना खरीदें या अपने जरूरी बिल को भरें। पाकिस्तान में दूध, आटा, मीट का दाम लगभग दोगुना हो गया है। कई लोगों ने कहा कि वह अब मीट सिर्फ बकरीद पर खा रहे हैं, या फिर कोई दे देता है तो ही खाते हैं।वर्तमान में महंगाई के पीछे सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान में बाढ़ को बताया जा रहा है। बाढ़ के कारण पाकिस्तान का लगभग एक तिहाई हिस्सा डूब गया था, जिसके कारण पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर फसलें बर्बाद हो गईं। पाकिस्तान आटा अब गरीब आदमी की पहुंच से दूर हो गया है। पाकिस्तान में कई जगहों पर आटा 2000 रुपए प्रति 10 किग्रा बिक रहा है।पाकिस्तान में आटा के अलावा अब चावल की भी कमी है। दरअसल जब पाकिस्तान में बाढ़ आई थी तो वह धान का सीजन था। इस कारण से पाकिस्तान में धान की फसल बर्बाद हो गई। बासमती चावल जो चार साल पहले 80 रुपए के करीब था वह अब 150 रुपए प्रति किग्रा पहुंच गया है।पाकिस्तान में चिकन का दाम
पाकिस्तान में चिकन का दाम भी बढ़ता चला जा रहा है। पाकिस्तान में चिकन का दाम चार साल पहले की तुलना में 170 रुपए से 374 रुपए पहुंच गया है। कई इलाकों में चिकन का दाम 700 रुपए भी है। बोनलेस चिकन की बात करें तो यह 1100 रुपए प्रति किग्रा पहुंच गया है।

Post a Comment

0 Comments