Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रस्मों के बीच बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था दूल्हा, गुस्से में पिता ने जड़ा थप्पड़; शादी टूटी

THN Network (Desk): 




उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बिना दुल्हन बारात लौट जाने का मामला सामने आया है. शादी की रस्मों के बीच दूल्हा बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था. इसी बात से नाराज होकर दूल्हा के पिता ने अपने ही बेटे पर सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. गुस्साए दूल्हे ने भी पिता पर हाथ उठा दिया. यह सब घटना देख दूल्हन दंग रह गई और उसने शादी करने इनकार कर दिया. इस तरह बिना दुल्हन की बिदाई के बारात वापस लौट गई और पुलिस में भी मामला दर्ज हुआ.

यह मामला चित्रकूट जिले के शिवरामपुर पुलिस चौकी के एक गांव का है. बारात कानपुर जिले के बर्रा से चित्रकूट पहुंची हुई थी. जयमाला के दौरान ही लड़का दूल्हन के कमरे में बार-बार जाकर उससे बातें कर रहा था.









Post a Comment

0 Comments