Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तुनिषा को मुसलमान बनने के लिए फोर्स करता था शीजान, मां का दावा- बहन लेकर जाती थी दरगाह

THN Network



तुनिषा शर्मा का मामला अब एक्‍ट्रेस की मौत की वजह तलाशने से ज्‍यादा आरोप-प्रत्‍यारोप और धर्म के अंतर में उलझता हुआ दिख रहा है। तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने शुक्रवार सुबह नए सिरे से सनसनीखेज दावे किए हैं। मीडिया से बात करते हुए वनीता ने कहा कि उनकी बेटी का धर्म बदलने की कोश‍िश की जा रही थी। वह जब तक शीजान खान को सजा नहीं दिलवाती, चुप नहीं बैठेंगी। उन्‍होंने कहा कि न सिर्फ शीजान खान बल्‍क‍ि उनका पूरा परिवार तुनिषा पर काबू पाना चाहता था। शीजान की मां तुनिषा को परेशान करती थी। शीजान की बहन तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी। शीजान ने तुनिषा से शादी का वादा भी किया था और दबाब डाल रहा था कि वह इस्‍लाम धर्म अपना ले। यही नहीं, वनीता शर्मा ने यह भी कहा कि शीजान ने तुनिषा को थप्‍पड़ मारा था।

Tunisha Sharma की मां वनीता शर्मा और मामा पवन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि तुनिषा को पहले से खबर थी शीजान का दूसरी लड़की से चक्‍कर है। मां Vanita Sharma ने कहा, 'तुनिषा ने शीजान के फोन में दूसरी लड़की से हुए चैट्स पढ़े थे। इसी कारण दोनों में झगड़ा हुआ था और ब्रेकअप हुआ था।' तुनिषा की मां ने कहा, 'शीजान का हमारे घर आना जाना था। तुनिषा ने शीजान का फोन चेक किया था। उसमें दूसरी लड़की के मैसेज थे। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था। शीजान ने तुनिषा से कहा था कि तुझे जो करना है कर ले। इस मामले में शीजान की मम्मी और बहन का भी मिली हुई है।'

'जब तक शीजान को सजा नहीं मिलती, चुप नहीं बैठूंगी'

तुनिषा की मां ने आगे कहा, 'मैं तब तक चुप नहीं बैठूंगी, जब तक Sheezan khan को सजा नहीं मिल जाती। शीजान ने मेरी बेटी से शादी का वादा किया था। लेकिन उसे धोखा दे रहा था। मैं शीजान को नहीं छोड़ने वाली। मेरी बेटी चली गई, अब मैं अकेली हूं। मेरी बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। उसे बस ओसीडी (obsessive compulsive disorder) की समस्या थी।'


'तुनिषा को परेशान करती थी शीजान की मां'

तुन‍िषा की मां ने दावा किया है कि शीजान और उनका परिवार तुनिषा का धर्म बदलना चाहते थे। मां ने कहा, 'शीजान और उसका पर‍िवार तुनिषा को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए कहता था। तुनिषा तो शीजान की मां को अम्मी और बहन को अप्पी बोलने लगी थी। शीजान की बहन तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी। मेरी बेटी पूरी तरह से उनकी बातों में आ गई थी। उनके कहने पर चलने लगी थी। उसकी मां मेरी बेटी को परेशान करती थी। मुझे कुत्ते से डर लगता है, लेकिन शीजान की मां के कहने पर तुनिषा ने घर में कुत्ता भी पाल लिया था। आप सोचिए, उनका मेरी बेटी पर कितना काबू था कि उसे मेरे डर की भी चिंता नहीं थी। मेरी बेटी बदल गई थी। वह शीजान से मिलने के बाद हिजाब पहनने लगी। उससे उर्दू सीखने लगी।'

Post a Comment

0 Comments