Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मां हीराबेन को आखिरी विदाई देने के बाद कर्म पथ पर PM मोदी

THN Network



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. ये जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ''शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.''


पीएम मोदी ने आगे लिखा, ''मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.''


पीएम की मां हीराबेन का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए. हीराबेन के पार्थिव शरीर को शव वाहिनी से गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान भूमि ले जाया गया.

Post a Comment

0 Comments