THN Network
Most Googled Song In 2022: अली सेठी और शेह गिल का गाया हुआ गाना पसूरी 2022 का मोस्ट गूगल सॉन्ग बना है। खास बात यह है कि यह पूरे विश्व में सर्च में नंबर एक पर है। गूगल ईयर इन सर्च 2022 की लिस्ट जारी कर दी गई है। अब टॉप सॉन्ग की बात करें तो एशियाई गानों ने कई ग्लोबल हिट्स को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी का वायरल पसूरी गाने ने बीटीएस के बटर को पीछे छोड़ दिया है और यह इस साल का नंबर वन गूगल किया हुआ गाना बन गया है। वहीं इस लिस्ट में दो भारतीय गाने भी हैं।
पसूरी एक पंजाबी गाना है जो कि कोक स्टूडियो के 14 वे सीजन में रिलीज हुआ था
पसूरी एक पंजाबी गाना है जो कि कोक स्टूडियो के 14 वे सीजन में रिलीज हुआ था। इस गाने पर कई लोगों ने टिक-टॉक और इंस्टाग्राम वीडियो भी बनाएं। इसके चलते यह वर्ल्ड में काफी फेमस हुआ। इस गाने ने बीटीएस के बटर को पीछे छोड़ दिया है, जबकि बटर की काफी ज्यादा लोकप्रियता भी थी। बीटीएस का डायनामाइट भी टॉप टेन की सूची में शामिल है। वहीं इमेजिन ड्रैगन के दो गाने पांचवें और छठे नंबर पर हैं। इनके नाम एनिमी और बिलीवर शामिल है।
0 Comments