Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गांबिया और उज्बेकिस्तान मामले में जयराम रमेश ने की विवादित टिप्पणी

THN Network



मध्‍य एशियाई देश उज्बेकिस्तान में एक कफ सिरप से 18 बच्चों की जान चली गई. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि यह भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी का कफ सिरप (Dok-1 Max syrup) था. अब इसे लेकर भारत में भी राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी मेड इन इंडिया कफ सिरप को जानलेवा बताया है. 

जमराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि मेड इन इंडिया कफ सिरप जानलेवा लगता है. पहले गांबिया में 70 बच्चों की मौत हुई थी और अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार को भारत के बारे में शेखी मारना बंद करना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. 

उज्बेकिस्तान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry of Uzbekistan) की तरफ से कहा गया है कि बच्चों की मौत सिरप पीने के बाद हुई. उनका दावा है कि लैब में किए गए एक टेस्‍ट में भारतीय कफ सिरप में दूषित एथिलीन ग्लाइकोल पाया गया है. यह सिरप नोएडा की मैरियन बायोटेक में बनाया जाता है. 

'डॉक्टर की सलाह के बिना दिया गया सिरप'

हालांकि, मंत्रालय ने यह भी बताया कि सिरप बिना डॉक्टर की सलाह के दिया गया था. इसमें ज्यादा मात्रा में पेरासिटामोल और बच्चों के माता-पिता ने इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया. इस दवा के ज्यादा सेवन से उल्टी, बेहोशी और दिल से जुड़ी परेशानी हो सकती है. इस मुद्दे को लेकर अब भारत में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. 

वहीं, इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, उज्बेकिस्तान में बच्‍चों की मौत की खबरें आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) उज्बेकिस्तान में स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में हैं. आगे की जांच में मदद करने के लिए भी डब्ल्यूएचओ पूरी तरह से तैयार है.

Post a Comment

0 Comments