Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह

THN Network



बिहार नगर निकाय के लिए रविवार को पहले चरण का मतदान चल रहा है। सुबह में ठंड की वजह से मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन उसके बाद लोग घरों से बाहर निकले और लंबी-लंबी कतार में लगकर अपना मतदान किया। इस चुनाव में पहली बार हर मतदाता तीन-तीन मत देकर अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद को चुन रहा है। आयोग की ओर से इसके लिए हर बूथ पर तीन अलग-अलग रंगों के वोटिंग कंपार्टमेंट तैयार किए गए हैं। नवादा के वारिसलीगंज नगर परिषद के विभिन्न मतदान केंद्रों पर दिन के एक बजे तक 40 फीसदी मतदान हुआ। मध्य विद्यालय खानापुर बूथ संख्या 24/01 पर दिन के दो बजे के बाद भी मतदाताओं की भारी भीड़ रही। अनुसूचित मतदाताओं का आरोप है कि मतदानकर्मियों द्वारा जान बूझ कर स्लो मतदान करवाया जा रहा है।

सीतामढ़ी में 64 वार्डों में 118 मतदान केंद्रों पर अभी तक 11 प्रतिशत वोटिंग

प्रथम चरण में आज जनकपुर रोड पुपरी नगर परिषद, नगर परिषद बैरगनिया एवं नगर पंचायत बेलसंड में चुनाव हो रहे हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने का समय निर्धारित था, लेकिन ठंड एवं कुहासे के चलते इक्के-दुक्के मतदाता ही पहुंच पाए। दो घंटें में 11 प्रतिशत वोटिंग की सूचना है। दिन खिलने के साथ ही वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान होने की बात कही है। नगर परिषद बैरगनिया के 26 वार्डों में 48 मतदान केंद्रों, नगर परिषद जनकपुर रोड के 25 वार्डों के 49 मतदान केंद्रों और नगर पंचायत बेलसंड के कुल 13 वार्डों के 21 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहे हैं।


इस तरह प्रथम चरण में कुल 64 वार्डों में 118 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे तक जनकपुर रोड पुपरी नगर परिषद में 11 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जनकपुर रोड पुपरी में 9 प्रतिशत, बैरगनिया नगर परिषद में 11.6 प्रतिशत, बेलसंड नगर पंचायत में 11 प्रतिशत मतदान हुआ है।पूर्णिया में नगर पालिका‎ आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में रविवार को जिले के कसबा व बनमनखी नगर परिषद के साथ-साथ नव गठित नगर पंचायत धमदाहा, मीरगंज, भवानीपुर व रुपौली में शांतिपूर्वक मतदान का कार्य चल रहा है। शुरुआती दौर में कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी के अलावा कहीं से कोई व्यवधान की सूचना नहीं है।


दो नगर परिषद कसबा और बनमनखी के साथ चार नगर पंचायत धमदाहा, मीरगंज, रूपौली और भवानीपुर में होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने दिया है। इसके तहत मतदान केंद्र पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप की सुविधा प्रदान की गई है।कटिहार जिले के पांच नगर पंचायत मनिहारी, कोढ़ा, बारसोई, कुर्सेला व अमदाबाद नगर पंचायत में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो रहा है। पांच पंचायतों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद के कुल 82 पद के लिए 516 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिले में 118 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 79720 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न कराने के लिए 48 गश्ती दल दण्डाधिकारी, 19 सेक्टर दण्डाधिकारी के साथ 20 क्लस्टर पॉइंट बनाए गए हैं। सभी नगर पंचायत में एक-एक पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है।खगड़िया नगर परिषद के टाउन हाल स्थित मतदान केंद्र पर डीएम आलोक रंजन घोष ने पहला वोट डाला। इसके बाद सोशल मीडिया पर लिखा, क्या आपने मतदान किया?

Post a Comment

0 Comments