Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गुजरात: बस चालक को आया हार्ट अटैक, टक्कर में 9 की मौत, 28 घायल

THN Network



गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार तड़के एक बस और एसयूवी कार के बीच हुए भीषण हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. सूरत में चल रहे प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव समारोह से लौट रहे लोगों से भरी एक बस ने नवसारी राष्ट्रीय राजमार्ग (हाइवे) संख्या 48 पर एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार में टक्कर मार दी.बस चालक को दिल का दौरा पड़ा (हार्ट अटैक आया) और उसका वाहन से नियंत्रण हट गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. कार में सवार नौ लोगों में से आठ की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 28 लोग घायल हो गए. 11 को निजी अस्पताल ले जाया गया.

लग्जरी बस सूरत से वलसाड जा रही थी. नवसारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि दुर्घटना वेसमा गांव के पास हुई, जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी. एसयूवी में यात्रा करने वाले गुजरात के अंकलेश्वर के निवासी थे, और वे वलसाड से अपने गृहनगर वापस जा रहे थे.

उपाध्याय ने कहा, बस के यात्री वलसाड के थे. दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया और यातायात सामान्य रूप से बहाल हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 दिसंबर को अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया था. यह कार्यक्रम 15 दिसंबर को शुरू हुआ और 15 जनवरी, 2023 तक चलने वाला है.

Post a Comment

0 Comments