Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सावरकर को लेकर टिप्पणी पर अडिग राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे के मन में हिन्दूवादी नेता के लिए 'बेतहाशा सम्मान' - Rahul on Savarkar

डेस्क (THN Network)


हिन्दूवादी नेता विनायक दामोदर सावरकर द्वारा ब्रिटिश काल में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लिखी गई दया याचिकाओं को लेकर की गई आलोचना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडिग हैं, लेकिन कांग्रेस के सहयोगी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्ध ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी - शिवसेना का वह धड़ा, जिसका नेतृत्व उद्धव करते हैं - के मन में सावरकर के लिए 'बेतहाशा सम्मान' है.

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ गठबंधन करने को लेकर 'अपने पिता की हिन्दुत्ववादी विचारधार को धोखा देने' के आरोप और आलोचना झेलने वाले उद्धव ठाकरे ने कहा, "राहुल गांधी ने जो कहा, हम उससे सहमत नहीं हैं... हम वीर सावरकर का सम्मान करते हैं... लेकिन साथ ही जब हम पर सवाल उठाए जा रहे हैं, BJP को यह भी बताना चाहिए, वे जम्मू एवं कश्मीर में PDP के साथ मिलकर सत्ता में क्यों थे...?" उद्धव ने दावा किया, "PDP भी कभी 'भारत माता की जय' नहीं बोलेगी..."

Post a Comment

0 Comments