Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

PM मोदी ने अरुणाचल में किया पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन, कहा- अटकाने और भटकाने का समय चला गया

डेस्क (THN Network)


PM Modi In Arunachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी कर बधाई दी. पीएम ने साल 2019 में इस एयरपोर्ट की नींव रखी थी जो 645 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो गया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं, जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन करते हैं. 'अटकाना, लटकन, भटकना' का युग चला गया है.

पहले केवल चुनाव जीतने की कोशिश होती थी लेकिन अब- पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हामारा सपना सिर्फ मां भारती के लिए है, अरुणाचल की इस उपलब्धि के लिए पूरे पूर्वोत्तर को बधाई, पहले यहां केवल चुनाव जीतने की कोशिश में लोग लग रहते थे. वहीं अब माहौल बदल रहा है. अब केवल कोशिश नहीं होती बल्कि विकास भी होते दिखाई देता है.

Post a Comment

0 Comments