डेस्क (THN Network)
बड़े स्तर पर छंटनी के बाद से ही एलन मस्क को अपनी गलती का एहसास हो रहा है और उन्होंने यू-टर्न लेते हुए बीते दिनों कंपनी की ओर से बर्खास्त कर्मचारियों से गुजारिश करते हुए कहा था, 'Please Come Back.' अब कर्मचारियों को वापस बुलाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
एलन मस्क ने अपनी गलती का एहसास करते हुए ताजा ट्वीट में लिखा, 'यह स्वीकार करना बहुत जरूरी है कि मैं कब गलत हूं और कर्मचारियों को निकाल देना वास्तव में मेरी सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी.'
अपनी गलती को स्वीकरते हुए उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में ट्विटक में वापस बुलाए गए दो कर्मचारियों के साथ फोटो भी शेयर की.
Welcoming back Ligma & Johnson! pic.twitter.com/LEhXV95Njj
— Elon Musk (@elonmusk) November 15, 2022
0 Comments