Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Cirkus Trailer Release Date: क्रिसमस पर लगेगा रोहित शेट्टी का 'सर्कस', टीजर के साथ बताया- कब आएगा ट्रेलर?

THN Network


रोहित शेट्टी बॉलीवुड के उन चंद निर्देशकों में शामिल हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी माना जाता है। उनकी फिल्में टिकट विंडो पर रिकॉर्ड कायम करती रही हैं और अब रोहित क्रिसमस पर सर्कस लेकर आ रहे हैं।

यह कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह डबल रोल में दिखेंगे। फिल्म की रिलीज में एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सर्कस का प्रचार जोर पकड़ रहा है। पोस्टर-टीजर के बाद अब ट्रेलर की बारी है, जो जल्द रिलीज होने वाला है।

रोहित ने सोशल मीडिया में एक मजेदार टीजर के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट बतायी, जिसके मुताबिक सर्कस का ट्रेलर 2 दिसम्बर को आने वाला है, यानी फिल्म की रिलीज से ठीक 21 दिन पहले। सर्कस 23 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है। टीजर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को शामिल किया गया है और बातचीत के अंदाज में ट्रेलर की तारख बतायी गयी है। इस टीजर से सर्कस के मिजाज का अंदाजा भी होता है। 

Post a Comment

0 Comments