(THN Network)
New Delhi/ Begusarai : स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता की बुलंद आवाज वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम व द वायर की सीनियर एडिटर आरफा खानम शेरवानी को प्रतिष्ठित कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह घोषणा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को देने वाली संस्था गांधी शांति प्रतिष्ठान ने की है। यह पुरस्कार पत्रकार, लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता कुलदीप नैयर की विरासत के सम्मान में लोकतांत्रिक मूल्यों व स्वतंत्र मीडिया में योगदान देने वाले भारतीय भाषाओं के पत्रकारों को दिया जाता है।
पुरस्कार की घोषणा सोमवार को नई दिल्ली के प्रेस क्लब आफ इंडिया में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जाने-माने अकादमिक और लेखक आशीष नंदी द्वारा की गई। नंदी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का भविष्य हमारे साथ है, न कि देश में मीडिया को नियंत्रित करने वालों के साथ। जिस व्यक्ति के नाम पर यह पुरस्कार दिया जा रहा है उनका उल्लेख करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है, कुलदीप नैयर। वह समझौता न करने वाले पत्रकार थे और वह मीडिया पर नियंत्रण को लेकर कभी नहीं झुके।
नंदी ने यह भी घोषणा की कि 2021 के पुरस्कार विजेता स्वतंत्र पत्रकार और यूट्यूबर अजीत अंजुम हैं। नंदी ने कहा कि आज हम इन दो पुरस्कार विजेताओं को न केवल खुद का प्रतिनिधित्व करने वाले के रूप में पहचानते हैं, बल्कि वे पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। जो साहस, दृढ़ता और मेहनत इन्होंने वर्षों से दिखाई है, हम उसके लिए उन्हें बधाई देते हैं। पुरस्कार 12 नवंबर को दिल्ली में दिए जाएंगे।
वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम को प्रतिष्ठित कुलदीप नैयर पुरस्कार देने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि tophindinews.com के एडिटर इन चीफ विकास वर्मा ने कहा कि अजीत अंजुम इस समय देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता की बुलंद आवाज़ हैं। इस दौर में जिस तरह उन्होंने यूट्यूब पर स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता का झंडा बुलंद कर रखा है वह अपने आप में बेमिसाल है।
अजीत अंजुम के गृह जिला बिहार के बेगूसराय के जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण, महासचिव सौरभ कुमार, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, हिन्दुस्तान दैनिक के ब्यूरो चीफ स्मित पराग, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ कुमार भवेश कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ महफूज रशीद ने कहा कि अजीत अंजुम दिनकर की धरती की आन-बान और शान हैं। अजीत अंजुम जी को पुरस्कार मिलना समूचे बेगूसराय जिला के लिए गर्व की बात है।
इधर, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अंजीत अंजुम पर बेगूसराय ही नहीं बिहार को गर्व है।
दरभंगा स्नातक क्षेत्र से एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा है कि नई पीढ़ी के पत्रकारों को अजीत अंजुम से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद उन्हें यह सम्मान मिला है।
वहीं कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व बेगूसराय सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि अंजीत अंजुम ईमानदार व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उनके सम्मान से बिहार सम्मानित हुआ है।
0 Comments