Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अफगानिस्तान के एबक में नमाज के बाद मदरसे में बम ब्लास्ट, 15 की मौत और 27 घायल

THN Network



अफगानिस्तान के समांगन के एबक  शहर में बुधवार (30 नवंबर) को बम धमाका हुआ है. जहदिया मदरसे में दोपहर की नमाज के बाद हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए हैं. अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ ने एक प्रांतीय अस्पताल के डॉक्टर के हवाले से ये रिपोर्ट दी है. 

तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समांगन प्रांत की राजधानी एबक में हुए विस्फोट में कई अन्य घायल हो गए. अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

मृतकों में ज्यादातर युवा

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग 200 किमी उत्तर में एबक में एक डॉक्टर ने कहा कि हताहतों में ज्यादातर युवा थे. नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "ये सभी बच्चे और आम लोग हैं." वहीं तालिबान का कहना है कि पिछले साल देश पर कब्जा करने के बाद से उसका ध्यान युद्धग्रस्त देश की सुरक्षा पर है. 


Post a Comment

0 Comments