दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के मार्केट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई पुलिस वाले कार्डियक अरेस्ट की वजह से सड़क पर गिरे 50 के करीब लोगों को फिर से उठाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक इस घटना में 59 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 150 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें कि सियोल के बाजार में हैलीवीन कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने के बाद वहां मौजूद लोगों को कार्डियक अरेस्ट हुआ है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
충격주의)현재 이태원 압사 사망자 발생했다는듯 pic.twitter.com/ExGTyJQQN9
— 이것저것 소식들 (@feedforyou11) October 29, 2022
0 Comments