THN Network
एक माह में 15 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार, एजेंसी पर सुबह से शाम तक जमे रहे खरीदार
BEGUSARAI : धनतेरस पर सोने चांदी के कारोबार में कितना उछाल आया, इसका खुलासा तो देर शाम तक होगा लेकिन कार का व्यापार गर्म रहा। टाटा मोटर्स गंगा वेह्विकल्स रमजानपुर ने धनतेरस के दिन 52 गाड़ियां डिलीवर किया। वैसे इस माह वह 50 गाड़ियां पहले ही बेच चुके हैं। टाटा मोटर्स गंगा वेह्विकल्स रमजानपुर के जेनरल मैनेजर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि धनतेरस पर टाटा मोटर्स का बाजार ठीक-ठाक रहा। उन्होंने कहा कि सिर्फ आज की बिक्री 52 गाड़ियों की है जबकि इसी माह हम 50 गाड़ियां बेच चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास न सिर्फ अच्छे ब्रांड है बल्कि ग्राहकों के लिए निक्सोन, रिदम, पंच, सफारी, बेरियर, अल्ट्रोज, ट्रियागो, टिगोर, कर्व्व आदि लग्जरी कार उपलब्ध है जो ग्राहकों का पसंदीदा बनता जा रहा है। इसके साथ ही यहां बेहतर सर्विस सेंटर भी उपलब्ध है। जरूरतमंद ग्राहकों को हम बैंक फाइनेंस कराने में भी मदद करते। टाटा मोटर्स गंगा वेह्विकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सौम्याश्री ने बताया कि बढ़िया सर्विस देने के कारण जिले के निवासी अब दूसरे जगह कार खरीदने नहीं जा रहे हैं। इस कारण कारोबार में उछाल आया है। उन्होंने जिलेवासियों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दी है।
0 Comments