THN Network
बरौनी रिफाइनरी को 59 वर्षों में सबसे ज्यादा 39923 करोड़ रुपये परिचालन राजस्व व 3003 करोड़ का लाभ इस बार मिला
BINOD KARN
BEGUSARAI : बरौनी रिफ़ाइनरी के कार्यकारी निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने कहा है कि बरौनी रिफाइनरी की सभी परियोजनाओं को ससमय पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने खासतौर पर बरौनी रिफाइनरी BR-9 विस्तार परियोजना की चर्चा करते हुए कहा कि एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में पेट्रोलियम व पेट्रोकेमिकल्स उत्पादों की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए बड़ा विस्तार चल रहा है, जो मौजूदा बुनियादी ढांचे और ऑन-स्ट्रीम रिफाइनरी के भीतर कई चुनौतियों को पेश कर रहा है। वे शुक्रवार को बरौनी रिफाइनरी की उपलब्धियों, विस्तार परियोजनाओं व चुनौतियों के बारे में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर महाप्रबंधक (परियोजना) जी. आर. के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एस. जी. वेंकेटेश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एस. के. सरकार और महाप्रबंधकगण एवं उप महाप्रबंधकगण के साथ प्रमुख मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
रिफाइनरी प्रमुख ने कहा कि BR-9 विस्तार प्रोजेक्ट के लिए चालू रिफाइनरी के भीतर निर्माण गतिविधियों को निष्पादित करने हेतू परिचालन और सुरक्षा आयामों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। विशाल और जटिल भूमिगत मौजूदा सुविधाओं का उचित ध्यान रखते हुए, टीम रिफाइनरी को अनुमोदित समय सीमा को पूरा करने के लिए दृढ़ प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों के बावजूद, बाधाओं को दूर करने के लिए उन्हें गतिशील बरौनी रिफाइनरी टीम पर पूरा भरोसा है। यह पुनर्निर्मित औद्योगिक परिसर न केवल हमारी कंपनी की आय को मजबूत करेगा बल्कि BR-9 को इस क्षेत्र के विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में भी स्थापित करेगा।
श्री सत्य प्रकाश ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 39923 करोड़ रुपये परिचालन से राजस्व प्राप्ति दर्ज की है । इसी अवधि के लिए रुपये 3003 करोड़ का लाभ भी दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, बरौनी रिफाइनरी ने 14.5 डॉलर/बीबीएल का GRM हासिल किया, जो उत्तर पूर्वी रिफाइनरियों को छोड़कर IOCL रिफाइनरियों में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 10162 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है। हमें GRM को अधिकतम करने के लिए अपने प्रदर्शन को निरंतर बनाए रखना है।
बरौनी रिफाइनरी की BR-09 विस्तार परियोजना ने पॉली प्रोपलीन यूनिट (PP) में पर्ज साइलो के सफल इन्स्टॉलेशन के माध्यम से 16 जनवरी, 2024 को एक और मील का पत्थर हासिल किया। पॉली प्रोपलीन यूनिट बरौनी रिफाइनरी की पहली पेट्रोकेमिकल यूनिट होगी। BR-9 विस्तार परियोजना के तहत पॉली प्रोपाइलीन के उत्पादन के लिए 220 KTPA क्षमता की एक पॉली प्रोपाइलीन इकाई स्थापित की जाएगी। पीपी की उपलब्धता से बिहार राज्य में एक नए युग की शुरुआत होगी, पॉलिमर से संबंधित डाउनस्ट्रीम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में उद्दमियों और विक्रेताओं के लिए एक नए अवसर खुलेंगे।
कार्यकारी निदेशक सत्य प्रकाश ने कहा है कि विकास की दिशा में इंडियन ऑयल के नेट जीरो 2046 लक्ष्य की ओर सार्थक कदम बढ़ा रही है। इसके लिए बरौनी रिफ़ाइनरी सभी पर्यावरणीय मानकों का अनुपालन कर रही है, ग्रीन बेल्ट और बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है। इसके अलावा रिफ़ाइनरी में प्राकृतिक गैस के उपयोग, सोलर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन, ग्रिड पावर, इत्यादि पर भी कार्य किए गए हैं। बरौनी रिफ़ाइनरी ने 2024-25 में अपने 59 वर्षों के इतिहास का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। विकास की इस यात्रा में उन्होंने मीडिया की भूमिका और सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी के विकास में आप मीडिया के साथियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके लिए उन्होंने मीडिया के सभी साथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मीडिया के सकारात्मक सोच और सुगम संबंध ने रिफ़ाइनरी को एक अनुकूल वातावरण प्रदान किया है ताकि हम बेहतर कार्य करने पर ध्यान केन्द्रित कर सकें और देश की बढ़़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने हेतु नए उन्नयन कर सकें। हमारी प्रगति के साथ हमने यह सुनिश्चित किया है कि हम बेगूसराय के आथिर्क एवं सामाजिक विकास हेतु भी समर्पित होकर कार्य करें। जिसकी झलक आपको मिलती रहती है।
बरौनी रिफाइनरी के पास लगभग 60 वर्षों तक देश की सेवा करने की गौरवशाली विरासत है। हमने BS-VI ईंधन, EBMS और ATF सहित पेट्रोलियम उत्पादों के विविध समूह के साथ राष्ट्र की सेवा करने के कॉर्पोरेशन के लक्ष्यों को साकार करने के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार को प्रेरक शक्ति के रूप में अपनाया है। बरौनी रिफाइनरी के रणनीतिक महत्व में हमारे पड़ोसी देश नेपाल की ईंधन मांगों को पूरा करना भी शामिल है, जो हमारे लिए गर्व की बात है और बड़ी जिम्मेदारी भी है। बरौनी रिफाइनरी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व और कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के रूप में अपनी बहुमुखी विकासात्मक परियोजनाओं के माध्यम से बेगूसराय जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी समर्पित है।
रिफाइनरी प्रमुख ने कहा कि इडियन ऑयल कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में सक्रिय रूप से शामिल है, जिसका उद्देश्य तुरंत विकास में योगदान देना और सामाजिक,आर्थिक और पर्यावरण समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान भी बरौनी रिफाइनरी द्वारा कई CSR कार्य किए गए, जिसमें बेगुसराय के दिव्यांगजनों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। बेगूसराय जिले के एक सौ से अधिक सरकारी विद्यालयों में दस हजार डबल डेस्क बेंच का वितरण की शुरुआत की गई जिससे पच्चीस हजार से अधिक छात्र-छात्राएँ लाभान्वित होंगे।
इससे पहले डॉ प्रशांत राऊत ने अपने स्वागत सम्बोधन में आम-जनता तक कॉर्पोरेशन की सकारात्मक छवि पहुँचाने में स्थानीय मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उप महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा) देवराज अर्श ने बरौनी रिफाइनरी के प्रदर्शन पर प्रस्तुति दी जिसमें तकनीकी माईलस्टोन, वित्तीय हाइलाइट्स, विस्तार परियोजना और सामुदायिक विकास पहल शामिल थे।
0 Comments