THN Network
जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार दोपहर एक बस के फ्लाईओवर की विंग दीवार से टकरा जाने से दस लोगों की मौत हो गई और 36 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही एक निजी बस मोड़ लेते समय लक्ष्मणगढ़ में फ्लाईओवर के एक हिस्से से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में दस लोगों की मौत हो गई और 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में ले जाया गया है।
0 Comments