Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Youtube पर सिल्वर, गोल्ड और डायमंड प्ले बटन कब मिलते हैं और कितनी होती है कमाई

THN Network


Tech Desk, New Delhi:
Youtube सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अच्छी कमाई कर लेते हैं। कई कंटेंट क्रिएटर्स तो Youtube से करोड़ों की कमाई करते हैं इसिलिए आज हर एक इंफ्लुएंसर का कम से कम एक चैनल तो जरूर है। पैसे कमाने के मामले में यूट्यूबर्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या और वीडियो पर आने वाले विज्ञापन को कितने लोगों ने देखा, इस पर निर्भर करता है। Youtube अपने यूजर्स को उनके चैनल पर आए सब्सक्राइबर्स की संख्या के आधार पर पांच तरह के रिवार्ड प्ले बटन्स भी देता है। ये रिवार्ड प्ले बटन्स हैं - सिल्वर प्ले बटन, गोल्डन प्ले बटन, डायमंड प्ले बटन, रूबी प्ले बटन और रेड प्ले बटन। इन प्ले बटन्स के आधार पर भी यूट्यूब अपने यूजर्स को पैसे देता है। 

प्ले बटन्स कब देता है Youtube
Youtube ने साल 2010 से इन प्ले बटन्स को अपने यूजर्स को देना शुरू किया था। पहले सिर्फ सिल्वर और गोल्डन प्ले बटन्स ही दिए जाते थे। लेकिन बढ़ते यूजर्स की संख्या देख अब Youtube पांच तरह के रिवार्ड बटन्स देता है। आइए अब ये जान लेते हैं कि ये पांचों तरह के प्ले बटन्स को Youtube कब देता है।

प्ले बटन्स कब देता है Youtube
Youtube ने साल 2010 से इन प्ले बटन्स को अपने यूजर्स को देना शुरू किया था। पहले सिर्फ सिल्वर और गोल्डन प्ले बटन्स ही दिए जाते थे। लेकिन बढ़ते यूजर्स की संख्या देख अब Youtube पांच तरह के रिवार्ड बटन्स देता है। आइए अब ये जान लेते हैं कि ये पांचों तरह के प्ले बटन्स को Youtube कब देता है।

Post a Comment

0 Comments