Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शॉपिंग के बाद आप भी पैसे देकर खरीदते हैं कैरी बैग? पहले जान लें ये नियम


THN Network

BUSINESS:  जब भी आप कहीं शॉपिंग के लिए जाते हैं तो आपको अपने कपड़ों या फिर सामान के लिए कैरी बैग की जरूरत पड़ती है.
शॉपिंग के बाद जब बिलिंग शुरू हो जाती है तो कैरी बैग के लिए पूछा जाता है. आमतौर पर इसलिए पूछा जाता है क्योंकि बिल में इसका पैसा भी जोड़ना होता है.
कई जगह पर फ्री में ही कैरी बैग दे दिया जाता है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर अब कैरी बैग के लिए 10 से 15 रुपये तक चार्ज किए जा रहे हैं.
अब आपको कैरी बैग के इस नियम के बारे में जरूर पता होना चाहिए कि कब स्टोर आपसे कैरी बैग के पैसे ले सकता है और कब नहीं.
अगर स्टोर ने कैरी बैग पर अपना नाम लिखाया है या अपना लोगो लगाया है तो वो कैरी बैग के पैसे नहीं ले सकता है. ऐसा करने पर आप कंज्यूमर फोरम में शिकायत कर सकते हैं.
ऐसे मामलों से निपटने के लिए अब कंपनियां बिना लोगो और नाम के प्लेन कैरी बैग लोगों को देते हैं, जिसका वो 10 रुपये तक चार्ज लेते हैं.




Post a Comment

0 Comments