Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी

THN Network


FOREIGN DESK
: जापान में  7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. स्‍थानीय मीडिया ने बताया कि सोमवार को उत्तरी मध्य जापान में 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है. मौसम एजेंसी के अनुसार, भूकंप के कारण 5 मीटर तक ऊंची लहरें इशिकावा प्रान्त में नोटो तक पहुंच रही है.

जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, इशिकावा प्रान्त में वाजिमा शहर के तट पर 1 मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठीं. एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जांच कर रहे हैं.




Post a Comment

0 Comments