THN Network
वॉशिंगटन। अमेरिका ने एक बार फिर हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए दो एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया है। यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार इस तरह के हमले को नाकाम किया गया है।
एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल को किया नाकाम
यूएस सेंट्रल कमांड के अनुसार, हूती विद्रोहियों द्वारा एक व्यापारी जहाज पर दो एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई थी। हालांकि, अमेरिकी सेना ने रविवार सुबह दोनों मिसाइलों को मार गिराया है।
यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर दी जानकारी
यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका ने व्यापारिक जहाज पर किए गए हूती विद्रोहियों के हमले को नाकाम किया है। ये हमला आज सुबह लगभग 8:30 बजे एक कंटेनर जहाज पर किया गया था। ये जहाज लाल सागर से गुजर रहा था। डेनमार्क के स्वामित्व वाले जहाज ने मदद मांगी। इसके बाद अमेरिका ने दो एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलों को नाकाम कर दिया।
हूती विद्रोहियों ने 23वीं बार किया हमला
बताया जा रहा है कि इस हमले में जहाज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। साथ ही किसी के हताहत होने की भी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि 19 नवंबर के बाद से किसी भी जहाज पर हूती विद्रोहियों का यह 23वां हमला है।
पहले भी किया था हमला
यह दूसरी बार है जब अमेरिका ने एक हफ्ते में हौथी एंटी-शिप मिसाइलों को मार गिराया है। इससे पहले अमेरिका ने बुधवार को 12 ड्रोन और पांच मिसाइलों को मार गिराया था। ये मिसाइल और ड्रोन ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दागे थे। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि इस हमले में जहाजों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
USS GRAVELY shoots down two anti-ship ballistic missiles while responding to Houthi attack on merchant vessel.
— U.S. Central Command (@CENTCOM) December 31, 2023
Today at approximately 8:30 p.m. (Sanaa time), the container ship MAERSK HANGZHOU reported that they were struck by a missile while transiting the Southern Red Sea. The… pic.twitter.com/nUgifhkdC8
0 Comments