Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Phone पर न डाउनलोड करें Animal, वरना दोबारा नहीं देख पाएंगे कोई मूवी

THN Network


TECH DESK:
रणबीर कपूर स्टारर बॉलिवुड फिल्म एनिमल को लेकर काफी क्रेज है। ऐसे में काफी सारे लोग सिनेमाघर जाकर मूवी देख रहे हैं। लेकिन इनमें से कई लोग ऑनलाइन मूवी डाउनलोड करके देख रहे हैं, क्योंकि एनिमल मूवी ऑनलाइन लीक हो गई है, लेकिन ऐसा करना आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म torrent साइट पर एचडी क्वॉलिटी में डाउनलोड के लिए मौजूद है। लेकिन हम वो वजह बताएंगे, जिससे आपको मूवी डाउनलोड नहीं करना चाहिए।

मैलवेयर और वायरस
Torrent साइट पर कई सारे मैलवेयर और वायरस मौजूद है, जो मूवी डाउनलोड होने के वक्त आपकी डिवाइस में ट्रांसफर हो सकते हैं और आपके पर्सनल डेटा को चोरी कर सकते हैं। यह वायरस टोरेंट फाइल के साथ अटैच होते हैं। Torrent साइट से आपके डिवाइस में बिना आपकी जानकारी के स्पाईवेयर को इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके बाद आपके ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही आपके डेटा को कलेक्ट और स्टोर किया जा सकता है।

फेक टोरेंट फाइल
आज के वक्त में कई सारी फेक टोरेंट फाइल मौजूद हैं। इस साइट पर कोई मूवी नहीं होती है। लेकिन जब आप मूवी लिंक पर क्लिक करके मूवी डाउनलोड करते हैं, तो मैलवेयर आपकी डिवाइस में ट्रांसफर हो जाते हैं।

खराब क्वॉलिटी
टोरेंट से आमतौर पर खराब क्वॉलिटी में मूवी डाउनलोड होती है। इसमें लो रेजॉल्यूशन समेत ऑडियो की समस्या होती है। ऐसे में आपका मूवी देखने का एक्सपीरिएंस खराब होगा। साथ ही आंखों की दिक्कत हो सकती है। इस साइट से मूवी डाउनलोड करने पर आपका मोबाइल लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है। ऐसे में आपकी डिवाइस जल्द खराब हो सकती है। क्योंकि प्रोसेसर पर काफी लोड पड़ता है।

डेटा का नुकसान

मूवी डाउनलोडिंग के वक्त कई बार फाइल करप्ट हो जाती है, जिससे आपको बार-बार फाइल डाउलनोड करनी होती है। इससे आपका डेटा बेवजह खत्म हो जाता है।

जाना पड़ सकता है जेल
पाइरेटेड फिल्म डाउनलोड करने पर जेल जाना पड़ सकता है, क्योंकि फिल्म पाइरेसी कानूनी तौर पर अपराध है।


Post a Comment

0 Comments