Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

"उसका नाम नहीं लिया जाता लेकिन...", कोहली, शमी नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है World Cup में भारत का असली 'सुपरहीरो'

THN Network


Sports Desk (World Cup 2023): वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ Semi Final)  को 70 रनों से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारत की जीत में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 7 विकेट लेने में सफल रहे. वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा सिर्फ पांचवीं बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने 7 विकेट लिए हैं. बता दें कि इस मैच में कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक भी लगाया और भारत को 397 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद शमी ने 7 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी. भारत की जीत के बाद वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय टीम पर बात की और सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की. इसके अलावा वसीम ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी लिया जो जिसने पूरे वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच को बदलने का काम किया है. 

एस्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए वसीम ने कहा कि, "हम उस खिलाड़ी की ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं लेकिन वर्ल्ड कप में भारत जिस विजय रथ में सवार है उसका सारथी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित की बात नहीं हो रही है लेकिन मुझे लगता है कि जिस मानसिकता के साथ वह बल्लेबाजी कर रहा है उसने भारतीय टीम में फर्क पैदा कर दिया है."



Post a Comment

0 Comments