Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

"अगर भारत इस बार विश्व कप नहीं जीता तो...", सेमीफाइनल से पहले रवि शास्त्री के बयान ने मचाई खलबली - India and World Cup

THN Network


नई दिल्ली:
 Team India के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम अगर इस बार चैंपियन नहीं बन पाई तो उसे फिर इसके लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा. शास्त्री ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि इस समय भारत के अधिकतर खिलाड़ी अपने चरम पर हैं, जिससे उसके पास आईसीसी खिताब के इंतजार को खत्म करने का शानदार मौका है. उन्होंने कहा,‘‘पूरे देश में इस समय क्रिकेट की खुमारी छाई हुई है. भारत ने 12 साल पहले विश्व कप जीता था. उनके पास फिर से इसे दोहराने का मौका है. भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है उसे देखते हुए संभवत: यह उसके पास सर्वश्रेष्ठ मौका है. ''

शास्त्री ने कहा,‘‘अगर वह इस बार चूक जाते हैं तो उन्हें इसे जीतने के बारे में सोचने तक के लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा. इस बार टीम के सात-आठ खिलाड़ी अपने चरम पर हैं.'' उन्होंने कहा,‘‘यह उनका अंतिम विश्व कप हो सकता है. जिस तरह से वे खेल रहे हैं और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें इस बार खिताब जीतना चाहिए.''

शास्त्री ने कहा कि भारत के पास इस समय अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. उन्होंने कहा,‘‘यह असाधारण है लेकिन इसमें समय लगा और यह रातों रात नहीं हुआ. वह पिछले चार पांच साल से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. मोहम्मद सिराज तीन साल पहले उनसे जुड़े. वे जानते हैं कि प्रदर्शन में कैसे निरंतरता बनाए रखनी है."



Post a Comment

0 Comments