Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं को मौका

THN Network


UP DESK:
अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुक्रवार से शुरू हो रहा है। 27 अक्टूबर से लेकर नौ दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व कटवाने के लिए दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आवेदन ऑनलाइन या फिर बीएलओ के माध्यम से जमा होंगे।

मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे कैंप
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान छह विशेष तिथियों चार-पांच नवंबर, 25-26 नवंबर व दो-तीन दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाए जाएंगे। सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची व आवेदन पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे। 

वेब पोर्टल पर देना होगा आवेदन
मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) या फिर बीएलओ के माध्यम से फार्म-छह भरकर देना होगा। मतदाता सूची से नाम काटने के लिए फार्म-सात व मतदाता सूची में दर्ज त्रुटिपूर्ण नाम सुधारने या फिर पता बदलने के लिए फार्म-आठ भरना होगा। 26 दिसंबर तक सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर कर लिया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा।

तीन बार करनी होगी जांच
आयोग ने मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसलिए विशेष निगरानी के लिए मंडलायुक्तों को आब्जर्वर बना दिया है। इन्हें विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान न्यूनतम तीन बार जिलों में जाकर जांच करनी होगी। 

इस बार 809 नए पोलिंग बूथ 
प्रदेश में इस बार 809 पोलिंग बूथ नए बनाए गए हैं। अब कुल पोलिंग बूथ 1,62,012 हो गए हैं। यह बूथ 92 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन में बनाए गए हैं। पहले पोलिंग बूथ की संख्या 1,61,203 थी।


Post a Comment

0 Comments