THN Network
ENTERTAINMENT: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों से एक है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और लोग अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. वहीं अब फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए फिल्म से नया सॉन्ग ‘लेके प्रभु का नाम’ भी रिलीज कर दिया गया है जो काफी शानदार है.
‘टाइगर 3’ से पहला सॉन्ग ‘लेके प्रभु का नाम' हुआ रिलीज
बता दें कि यशराज फिल्म्स ने आज रामनवमी के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ से पहला सॉन्ग ‘लेके प्रभु का नाम' का रिलीज कर दिया है. यह गाना ‘एक था टाइगर’ के ‘माशाल्लाह’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के ‘स्वैग से स्वागत’ जैसे डांस नंबर्स में एक और एडिशन है. ‘टाइगर 3’ का रिलीज किया गया पहला म्यूजिक वीडियो कैप्पाडोसिया, तुर्की में शूट किया गया है. सॉन्ग में सलमान खान (टाइगर) और कैटरीना कैफ (जोया) अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं. गाने का म्यूजिक काफी दमदार है और ये नेक्स्ड पार्टी नंबर बनने वाला है.
‘लेके प्रभु का नाम' को अरिजीत सिंह ने गाया है
सलमान ने कहा था कि ‘टाइगर 3’ का ‘लेके प्रभु का नाम’ उनके फेवरेट डांस ट्रैक में से एक है और उन्हें उम्मीद है कि लोग इस चार्टबस्टर में उन्हें और कैटरीना कैफ को देखना पसंद करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. 9 साल का झग़ा खत्म कर पहली बार अरिजीत और सलमान ने इस गाने से कोलैबोरेट किया है.
दिलचस्प बात ये है कि इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. 9 साल का झगड़ा खत्म कर पहली बार अरिजीत और सलमान ने इस गाने से कोलैबोरेट किया है.
0 Comments