THN Network
ENTERTAINMENT: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ ने दर्शकों को खुश कर दिया है. उनकी फिल्म का हर कोई दिल खोल कर तारीफें कर रहा है. इसके साथ ही फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बंपर कलेक्शन कर बॉलीवुड में एक अलग ही इतिहास रच दिया है. ‘जवान’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की कमाई कर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. शाहरुख खान की इस उपलब्धि से खुश होकर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वह उनके कायल हो गए. आनंद महिंद्रा ने किंग खान की तारीफ करते हुए उन्हें ‘नेचुरल रिसोर्स (Natural Resource)’ कहा है.
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर शाहरुख खान की एक वीडियो को शेयर किया है. जिसमें सुपरस्टार का स्टारडम देखते ही बन रहा है. वीडियो में शाहरुख खान की उस हर एक-एक एक्टिविटी को दिखाया गया है, जो उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन दौरान किया था. वह देश से लेकर विदेशों में कैसे अपने फैंस से मिले थे और अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था. वीडियो में किंग खान की दीवानगी देखते ही बन रहा है.
आनंद महिंद्रा की ओर से यह वीडियो तब आया है जब फिल्म जवान के अपने शुरुआती दिन में दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सभी देश अपने नेचुरल मिनरल्स रिसोर्स की रक्षा करते हैं, उनका खनन करते हैं और आमतौर पर विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए उनका निर्यात करते हैं. शायद अब घोषणा करने का समय आ गया है. @iamsrk एक ‘नेचुरल रिसोर्स…’
0 Comments