Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिला आरक्षण बिल Debate: मैं इस मुद्दे को हाउस में नहीं लाना चाहती थी, लेकिन अब बताने को मजबूर हूं... राज्यसभा में जया बच्चन ने क्या कहा - Mahila Aarakshan Bill

THN Network


NEW DELHI: 
संसद के विशेष सत्र का आज चौथा दिन है। महिला आरक्षण बिल 2023 (Women's Reservation Bill) पर आज राज्यसभा में चर्चा चल रही है। राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का समय तय किया गया है। 'नारीशक्ति वंदन अधिनियम 2023' नाम से लाया गया बिल लोकसभा से पारित हो चुका है। राज्यसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति के पास बिल जाएगा। सरकार ने कहा है कि चुनाव के बाद तेजी से परिसीमन का काम होगा और ये कानून लागू होगा।

इस बात को मैं इस हाउस में नहीं लाना चाहती थी। कल बात ऐसी हुई, वह अच्छी तरह से निभ गई, जब आपने कहा कि गैलरी में बच्चियां बैठी हुई हैं। फिर उसके बाद आपने मेरे करियर के बारे में बात किया। निर्मला जी ने भी किया, मैंने उस बात को आगे छेड़ा नहीं। मेरा पर्सनल अनुभव है कि परसों के दिन और कल मैं जितनी बार बाहर गई घर जाने के लिए या लंच के लिए महिलाओं के कई समूह संसद में आ रहे हैं। उन सभी ने मुझसे कहा कि हम आपके फैन हैं, मगर हम बीजेपी समर्थक हैं। मैं इस मुद्दे को हाउस में नहीं लाना चाहती थी, लेकिन मैं इसको अब बताने के लिए मजबूर हूं।

मेरी मां कहा करती थी, दो तरह के लोग होते हैं: बात करने वाले और काम करने वाले। उनमें एक अंतर है। भारत का एक पुरुष प्रधानमंत्री है, और एक साधारण महिला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है: डेरेक ओ'ब्रायन, TMC सांसद


सभापति ने डेरेक से मांग लिए सबूत

राज्यसभा सभापति ने TMC के डेरेक ओ'ब्रायन से बयान में कही गईं दो बातों का सबूत देने को कहा। पहला- कुछ लोग पैसों के साथ आए थे। और दूसरा- यूपी सीएम को कोट करके जो आरोप लगाया।

TMC के डेरेक ओ'ब्रायन ने बिल को लेकर 'गोपनीयता' पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, 'सरकार को कब पता चलेगा कि यह संसदीय लोकतंत्र है, सेना की कार्रवाई नहीं? बाद में, आपको गोपनीयता की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन संसदीय लोकतंत्र में, आपको सहयोग की आवश्यकता होती है।'

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के आरएसएस में महिलाओं की गैरमौजूदगी का जिक्र करने पर बीजेपी सदस्य नाराज हो गए। पॉइंट ऑफ ऑर्डर देते हुए बीजेपी के भूपेंद्र यादव ने कहा कि RSS की महिला विंग है। उन्होंने कांग्रेस नेता से कहा कि पढ़कर आया करें।

कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह हम राज्‍यसभा सदस्‍यों का अपमान है कि वहां पर राष्‍ट्रपति नहीं थीं। इसपर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति/चेयरमैन के पद की अपनी गरिमा है। धनखड़ ने कहा कि इससे अच्छा संदेश नहीं जाता।

1989 में क्या हुआ जब राजीव गांधी ने स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण विधेयक पेश किया? पूरे बीजेपी गिरोह ने इसका विरोध किया, दिग्गज- लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेई, राम जेठमलानी... राज्यसभा का रिकॉर्ड देख लीजिए: केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस सांसद

YSRCP सांसद सुभाष चंद्र बोस पिल्ली ने ओबीसी आरक्षण से संबंधित मांगें उठाईं। उन्‍होंने कहा, 'भारतीय आरक्षण प्रणाली का उद्देश्य अवसरों तक पहुंच में सुधार करना है। इस विधेयक में ओबीसी महिलाओं को शामिल क्यों नहीं किया गया है?'

बीजू जनता दल (BJD) सांसद सुलता देव ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा, 'अगर महिलाएं सशक्त नहीं हैं, तो समुदाय, समाज, राज्य या देश प्रगति नहीं कर सकता।'



Post a Comment

0 Comments