THN Network
SPORTS: आज एशिया कप का फाइनल कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें जोर-आजमाइश करेंगी. भारतीय टीम एशिया कप खिताब 7 बार जीत चुकी है. जबकि एशिया कप श्रीलंका ने 6 बार अपने नाम किया है. भारत-श्रीलंका फाइनल मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है? दोनों टीमों के आंकड़े क्या कहते हैं? बहरहाल, हम नजर डालेंगे भारत-श्रीलंका वनडे मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर. साथ ही जानेंगे कि इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर कैसा रहा है?
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी...
आंकड़े बताते हैं कि अब तक भारत और श्रीलंका के बीच 166 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 97 मुकाबले जीते. जबकि भारतीय टीम को श्रीलंका ने 57 बार हराया है. दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला टाई पर खत्म हुआ है. इसके अलावा 11 मैचों के नतीजे नहीं आ सके. भारतीय टीम का वनडे मैचों में श्रीलंका के खिलाफ जीत प्रतिशत 58.43 है. इस तरह आंकड़ों के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.
दोनों टीमों का ऐसा रहा है सफर...
वहीं, अब तक एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका के सफर पर नजर डालें तो दोनों टीमें 1-1 मुकाबला हारी है. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका को हराया है. दाशुन शनाका की टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके अलावा श्रीलंका ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को सुपर-4 राउंड में हराया. इससे पहले लीग स्टेज में श्रीलंका ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया था. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप फाइनल जीतने में किस टीम को कामयाबी मिलती है?
0 Comments