THN Network
Foreign Desk: चीन के नए मैप को लेकर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार (29 अगस्त) को कहा कि हमने डिप्लोमेटिक चैनल के माध्यम से विरोध जताया है. चीन ने अपने नए मैप में अरुणाचल प्रदेश को अपना क्षेत्र बताया है.
बागची ने कहा, ''हमने चीन के तथाकथित स्टैंडर्ड मैप पर डिप्लोमेटिक चैनल के माध्यम से विरोध दर्ज कराया है, जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है. हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है. ऐसे कदम केवल चीनी पक्ष के सीमा प्रश्न के समाधान को जटिल बनाएंगे.''
चीन ने क्या दावा किया है?
चीन ने सोमवार (28 अगस्त) को आधिकारिक तौर पर अपने स्टैंडर्ड मैप के 2023 संस्करण को जारी किया. इसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर पर उसके दावों सहित अन्य विवादित क्षेत्रों को शामिल किया गया है.
0 Comments