Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक बनेंगे? पत्रकारों के सवाल पर क्या बोले नीतीश; बगल में खड़े तेजस्वी मुस्कुराने लगे

THN Network



BIHAR: विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले विपक्षी एकता की पहल करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमको गठबंधन में कुछ नहीं बनना है। हम आपको बार-बार कह रहे हैं कि दूसरे लोगों को बनाया जाएगा। यह कहते हुए, वे अपने साथ खड़े डिप्टी सीएम को देखकर मुस्कुराते हैं।

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से पत्रकारों ने पूछा कि मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Parties Meeting In Mumbai) में अगर उनके सामने संयोजक की भूमिका की पेशकश की गई तो क्या वह स्वीकार करेंगे,  इसका जवाब में उन्होंने कहा, ''हमको कुछ भी नहीं बनना है। हम तो लगातार आपसे कहते आ रहे हैं कि हमारी कोई इच्छा नहीं है। हम तो सबको एकजुट करने की पहल कर रहे हैं। हम सबका हित चाहते हैं। हमको व्‍यक्तिगत कुछ भी नहीं चाहिए।''

मैं जा रहा हूं... 
बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी रविवार को भी नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर दोहराया था कि वह सिर्फ सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं, उनकी और कोई मंशा नहीं है। नीतीश ने कहा था, '' मैं जा रहा हूं... मुझे व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए, मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मैं जा रहा हूं, कुछ और पार्टियां भी शामिल होंगी।''

कई पार्टियां होंगी शामिल 
सीएम नीतीश ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा, ''हम तो शुरू से ही बोलते आए, वो (विपक्ष) सब क्या बोलते हैं, उससे कोई मतलब नहीं। अब जा ही रहे हैं, उस दिन और भी कई पार्टियां शामिल (Parties Will Join I.N.D.I.A. In Mumbai) हो रही हैं, तो सब मिलकर कौन-कौन कहां-कहां लड़ेगा, यह सब बात भी हम चाह रहे हैं कि जल्दी तय कर लें।''

तेजस्‍वी बोले- ये बात कोई सुनेगा तो हंसेगा
बिहार भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी की कथित टिप्पणी 'भारत वास्तव में 1947 में नहीं बल्कि 1977 में जेपी आंदोलन के बाद आजाद हुआ' के बारे में पूछे जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें कुछ भी बकवास करनी है। स्वतंत्रता दिवस हर कोई मनाता है।




Post a Comment

0 Comments