THN Network
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से साल 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं. सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अब छात्रों को 12वीं क्लास में सब्जेक्ट बदलने नहीं दिया जाएगा. वह जो सब्जेक्ट 11वीं क्लास में पढ़ेंगे, उन्हें 12वीं क्लास में भी वही विषय पढ़ने होंगे. इसके अलावा बोर्ड ने स्कूलों को भी छात्रों की सभी डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरने के आदेश दिए हैं. आइए जानते हैं इसके अलावा बोर्ड ने गाइडलाइन में बोर्ड ने क्या जरूरी बातें कही हैं.
बोर्ड के मुताबिक 2024 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होनी हैं. जिसकी जानकारी स्कूलों को पहले ही दे दी गई है. पहले उन विषयों की परीक्षा होगी, जिनमें छात्रों की संख्या कम होगी. मुख्य सब्जेक्ट की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी जोकि अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलेगी. यदि कोई छात्र एडिशनल व एक्स्ट्रा सब्जेक्ट लेना चाहता है तो उसे 9वीं व 11वीं क्लास में रजिस्ट्रेशन के समय लेना होगा.
जरूरी जानकारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गाइडलाइन में कहा है कि 1 जनवरी 2024 तक स्कूल में छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी है. बोर्ड ने कहा है कि क्षेत्रीय कार्यालय के पास छात्रों की लिस्ट आने के बाद इसका फैसला लिया जाएगा कि कम उपस्थिति होने वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति मिलनी चाहिए या फिर नहीं. हालांकि आखिरी फैसला बोर्ड का ही होगा. सीबीएसई ने स्कूलों, छात्रों और अभिभावकों से कहा है कि LOC में यह जरूर देख लें कि फॉर्म में जो भी जानकारी भरी जा रही है, वह बिल्कुल सही है या नहीं. फॉर्म भरने के लिए स्कूलों को 18 सितंबर 2023 तक का समय बोर्ड ने दिया है.
0 Comments