Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अमेरिका की किराना दुकानों में क्यों मची भगदड़

THN Network



BUSINESS: भारत सरकार ने गैर-बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है। घरेलू बाजार में गैर बासमती चावल की बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए यह फैसला किया गया। खबर से व्यापारी वर्ग नाराज है मगर अमेरिका में तो भगदड़ जैसी स्थिति है। वहां बड़ी संख्‍या में भारतीय रहते हैं। बिना चावल के खाने की कल्पना नहीं कर सकते। खासतौर से सोना मंसूरी की खूब डिमांड है। चावल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध की खबर पाकर किराना की दुकानों पर भारतीय टूट पड़े। पैकेट के पैकेट गाड़ियों में लादकर घर ले गए। मौका देखकर बहुत सारे स्‍टोर्स ने चावल के दाम बढ़ा दिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के बैन से अमेरिका में चावल की सप्लाई और कीमत पर असर पड़ सकता है।भारत के फैसले से दुनियाभर में चावल की कीमतें बढ़ सकती हैं। भारत 2012 से दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक रहा है। अमेरिका समेत 100 से ज्यादा देशों में चावल भेजा जाता है।

दालों, गेहूं की कुछ किस्मों के एक्सपोर्ट पर लग सकता है बैन?

सरकार जल्द ही गेहूं और दाल की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए कुछ और बड़े कदम उठा सकती है। सूत्रों के अनुसार सरकार दालों और गेहूं के कुछ किस्मों के निर्यात पर बैन लगा सकती है। डिमांड-सप्लाई के बीच का अंतर कम करने के लिए आयात और सीमा शुल्क में बदलाव जैसे कदम उठा सकती है।

Post a Comment

0 Comments