Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

'मोदी सरनेम' मामले में सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार और याचिकाकर्ता को नोटिस

THN Network


NEW DELHI: राहुल गांधी से जुड़े आपराधिक मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. जस्टिस बी आर गवई की पीठ ने मामले में शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है. अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी.

शुक्रवार (20 जुलाई) को जब कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो पीठ के अध्यक्ष जस्टिस बी आर गवई ने केस को लेकर अपनी व्यक्तिगत समस्या बताते हुए दोनों पक्षों से सुनवाई के लिए सलाह मांगी. जस्टिस गवई ने कहा, मेरे पिता कांग्रेस के करीबी थे. भाई अभी भी कांग्रेस सदस्य हैं. आप लोग तय करें कि मैं सुनवाई करूं या नहीं.

दोनों पक्षों ने सुनवाई पर जताई सहमति

जस्टिस गवई के ऐसा कहने पर पूर्णेश मोदी की तरफ से पेश हुए वकील महेश जेठमलानी ने कहा, हमें कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा, हम भी इनके बयान से सहमत हैं. दोनों पक्षों के सहमत होने के बाद जस्टिस गवई ने सुनवाई शुरू की और कहा कि हम याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को औपचारिक नोटिस जारी कर रहे हैं. 

सुनवाई के दौरान पूर्णेश मोदी के वकील ने जवाब दाखिल करने की अनुमति मांगी जिसे पीठ ने मंजूर कर लिया. जेठमलानी ने कोर्ट को बताया कि 10 दिनों में जवाब दाखिल कर देंगे. जस्टिस गवई ने 4 अगस्त को सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की है. 


Post a Comment

0 Comments