Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बार‍िश के बीच गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन पहुंचे पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन को द‍िखाई हरी झंडी

THN Network



GORAKHPUR: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज पूर्वांचल के दौरे पर है। इस दौरान वह गोरखपुर व काशी को हजारो करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचें। यहां पीएम गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल हुए। गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहेंगे। इसके बाद पीएम काशी रवाना होंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे रिंग रोड स्थित आदिलपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस आएंगे, जहां शाम सात बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए जोश भरेंगे।


Post a Comment

0 Comments