THN Network
KATIHAR: कटिहार गोलीकांड में दो लोगों की मौत के मामले में एसपी जितेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर बयान जारी किया है। UNHONE कहा कि जहां शव बरामद हुआ है हमने वहां जाकर जांच की, उस जगह की दूरी को देखते हुए यह असंभव है कि पुलिस की गोली से व्यक्ति की मौत हुई है। हमने CCTV वीडियो देखा। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक आता है और दो लोगों को गोली मारकर वहां से निकल जाता है।
0 Comments