Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हथेली में V का निशान है बहुत शुभ, बनाता है मालामाल

THN Network



व्यक्ति के हाथों की रेखाएं उनके व्यक्तित्व और भविष्य को लेकर बहुत कुछ बताती हैं। हमारी हथेली पर ऐसे कई चिह्न होते हैं जो हमारे भाग्य से जुड़े होते हैं। आज हम ऐसे ही एक निशान V के बारे में बात करने जा रहे हैं।कैसा होता है स्वभाव
हथेली में V का निशान होना व्यक्ति को अच्छा परिवार भी दिलाता है। ये लोग स्वभाव से दयालु होते हैं। साथ ही ये लोग हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। वे हर सुख-दुख में अपने लोगों का साथ देते हैं और बदले में लोग भी उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते हैं।भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग
हस्‍तरेखा शास्‍त्र में V का निशान आपकी हथेली पर होना बहुत ही शुभ माना जाता है। यह निशान आपकी उन्नति की ओर इशारा करता है। जिन लोगों के हाथ में यह निशान होता है वे बहुत भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोग जीवन में खूब नाम कमाते हैं। इनके पास धन दौलत और शौहरत की कोई कमी नहीं होती।

कैसा होता है स्वभाव
हथेली में V का निशान होना व्यक्ति को अच्छा परिवार भी दिलाता है। ये लोग स्वभाव से दयालु होते हैं। साथ ही ये लोग हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। वे हर सुख-दुख में अपने लोगों का साथ देते हैं और बदले में लोग भी उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते हैं।



भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग
हस्‍तरेखा शास्‍त्र में V का निशान आपकी हथेली पर होना बहुत ही शुभ माना जाता है। यह निशान आपकी उन्नति की ओर इशारा करता है। जिन लोगों के हाथ में यह निशान होता है वे बहुत भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोग जीवन में खूब नाम कमाते हैं। इनके पास धन दौलत और शौहरत की कोई कमी नहीं होती।

कहां पर होता है ये निशान
यदि हथेली में V का निशान तर्जनी और मध्यमा अंगुली के बीच यानी कि पहली उंगली और सबसे बड़ी उंगली के बीच में होता है तो उस व्यक्ति को बहुत भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे लोग सकारात्मक सोच वाले होते हैं। साथ ही ये लोग मुसीबत का सामना डटकर करते हैं। ऐसे लोगों का शुरुआती जीवन संघर्ष में बीतता है लेकिन 35 साल की उम्र के बाद जमकर तरक्की करते हैं। हथेली में V निशान वाले लोग नौकरी में ऊंचा पद प्राप्त करते हैं।

Post a Comment

0 Comments