THN Network
LIFESTYLE: रेलवे का आईआरसीटीसी देश और विदेश घूमने के लिए कई तरह के टूर पैकेज लेकर आता रहता है. आज हम आपको उसके थाईलैंड टूर के बारे में जानकारी दे रहे हैं.Thailand Tour Package: भारतीय रेलवे देश और दुनिया के कई फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए कई तरह का टूर पैकेज लेकर आता रहता है. आज हम आपको जिस टूर के बारे में जानकारी दे रहे हैं उसका नाम है आईआरसीटीसी Independence Special Thrilling Thailand.
इस पैकेज के नाम से ही पता चल रहा है कि इसे स्वतंत्रता दिवस के खास मौके के लिए पेश किया गया है. आप 15 अगस्त के मौके को विदेशी धरती पर सेलिब्रेट कर सकते हैं. यह पैकेज 11 अगस्त, 2023 को शुरू होगा.
यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इसमें आपकी यात्रा कोलकाता से शुरू होगी. फ्लाइट के जरिए आप कोलकाता से थाईलैंड के पटाया पहुंचेंगे.इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में आपको पटाया का कोरल बीच, बैंकॉक का के सफारी वर्ल्ड में भी यात्रा करने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में आपको फ्लाइट से जाने और आने,होटल में रुकने, बस या कैब और मील सभी की फैसिलिटी मिलेगी. इसके साथ ही सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का भी लाभ मिलेगा.
इस पैकेज में अकेले यात्रा करने पर आपको 51,100 रुपये, दो लोगों के लिए 43,800 रुपये और तीन लोगों को 43,800 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
0 Comments