THN Network
NEW DELHI: टाइटैनिक जहाज को दिखाने पांच पर्यटकों को लेकर जा रही पनडुब्बी का मलबा बरामद हुआ है। इसी के साथ इसमें सवार सभी लोगों के मौत की पुष्टि भी हो गई है। टाइटन पनडुब्बी को ऑपरेट करने वाली कंपनी ओशनगेट ने कहा है कि हमने दुर्भाग्य से पांचों यात्रियों को खोज दिया है, जिसमें कंपनी के संस्थापक और सीईओ स्टॉकटन रश भी शामिल थे। इस पनडुब्बी पर पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद अपने बेटे सुलेमान दाऊद के साथ सवार थे। इस बीच अमेरिकी नौसेना ने बताया है कि उन्हें पनडुब्बी में हुए विस्फोट के बारे में कई दिनों पहले ही जानकारी मिल चुकी थी, इसके बावजूद वो सबूत का इंतजार कर रहे थे। इस पनडुब्बी को बचाने का अभियान रविवार से ही जारी थी।
अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने दी मलबा बरामद होने की सूचना
अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने गुरुवार को कहा कि टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोग मारे गए हैं। लापता पनडुब्बी का टेल कोन और दूसरा मलबा टाइटैनिक के मलबे से 1600 फीट की दूरी पर मिला। यह जगह उत्तरी अटलांटिक महासागर में करीब 13000 फीट की गहराई पर स्थित है। यूएस कोस्ट गार्ड के फर्स्ट कोस्ट गार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडर एडमिरल जॉन माउगर ने बताया कि मलबा जहाज के विनाशकारी विस्फोट के अनुरूप है। अमेरिकी नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौसेना को रविवार को मलबे वाले क्षेत्र में एक विस्फोट के अनुरूप आवाज सुनाई दी थी। यह वही जगह थी, जहां टाइटन पनडुब्बी गोता लगा रही थी। अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि नौसेना ने तुरंत उस सूचना को खोज प्रयास का नेतृत्व कर रहे ऑन-साइट कमांडरों को भेज दिया और इसका इस्तेमाल खोज के क्षेत्र को कम करने के लिए किया गया।
पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी ने क्या कहा
यूएस कोस्ट गार्ड के प्रेस कांफ्रेंस से कुछ मिनट पहले, गहरे समुद्र में पनडुब्बी संचालित करने वाली कंपनी ओशनगेट एक्सपीडिशन ने एक बयान जारी कर पनडुब्बी में सवार पांच लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। ओशनगेट ने एक बयान में कहा कि अब हम मानते हैं कि हमारे सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट को दुखद रूप से खो दिया गया है। ये लोग सच्चे खोजकर्ता थे जिनमें साहस की एक विशिष्ट भावना और दुनिया के महासागरों की खोज और सुरक्षा के लिए गहरा जुनून था। इस दुखद समय में हमारी संवेदनाएं इन पांच आत्माओं और उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य के साथ हैं। हम जीवन की हानि और उन सभी के लिए खुशी का शोक मनाते हैं जिन्हें वे जानते थे।
0 Comments