THN Network
NEW DELHI: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की है. हैदराबाद के सांसद ने बुधवार (31 मई) को कहा, "राहुल गांधी का जवाब गैर वाजिब है. आपसे मुसलमान के बारे में पूछा गया और आप दलित की बात करते हैं. उनकी सरकार के दौरान ही मुसलमानों के खिलाफ कई घटनाएं हुई हैं. सिक्खों के खून से होली खेली गई, राजस्थान में जुनैद नासिर कैसे मारे गए, छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार है और धर्म संसद होता है."
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में मंगलवार को भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया. इस दौरान भारत में मुस्लिमों की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा, "जिस तरह मुसलमानों को लग रहा है कि उन पर हमला हो रहा है, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं. इसलिए हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. नफरत को नफरत से नहीं काट सकते केवल प्यार से काट सकते हैं. भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वो 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था."
असदुद्दीन ओवैसी ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "दिल्ली पुलिस ने कह दिया कि उनके पास सबूत नहीं हैं. जब सीएए का विरोध हो रहा था, जब शाहीन बाग हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे. जब किसानों का आंदोलन हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे. अब देखिए क्या हो रहा है. सरकार की महिला मंत्री खामोश बैठी हैं. पहलवानों के मामले पर अब दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को ही बताना होगा."
एआईएमआईएम चीफ ने परिसीमन के मसले पर कहा, "बड़े जनसंख्या वाले राज्य और दक्षिण के छोटे राज्य में फर्क है और इससे दक्षिण के राज्यों को नुकसान होगा. बीजेपी को अपना रुख साफ करना चाहिए. 50% जनसंख्या देश की तीन चार राज्यों में होगी और ये (डिमिलिटेशन) एक संघर्ष का मुद्दा बनेगा." उन्होंने कहा, "आपको दिखाना है कि हम मोदी से बड़े हिन्दू हैं. सेक्युलरिज्म का नाम लेकर आप मुसलमानों के साथ गद्दारी न करें. आप ऐसे कैसे लड़ेंगे बीजेपी से, ऐसे में तो आप उनका फायदा करवाना चाहते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हम अरविंद केजरीवाल का समर्थन नहीं कर सकते क्योंकि वो सॉफ्ट नहीं रियल हिन्दुत्व पर चलते हैं. 370 का समर्थन क्यों कर रहे थे. पहले आप उनका विरोध करते हैं, फिर समर्थन करते हैं. आपके अंदर पॉलिटिकल कंसिस्टेंसी नहीं है. अब देखिये आर्डिनेंस आ गया अब लड़ते रहिए." किताबों से चैप्टर हटाने के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा, "पहले सावरकर, गोडसे पढ़ायेंगे और फिर गांधी. किताबों से मौलाना अबुल कलाम आजाद को निकल दिया गया." मणिपुर हिंसा पर उन्होंने कहा, "वहां सिविल वार हो रहा है. प्रधानमंत्री खामोश हैं और मणिपुर जल रहा है."
0 Comments