Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांग्रेस मुख्यालय में मीटिंग खत्म, अध्यादेश पर केजरीवाल को समर्थन देने का नहीं निकला कोई हल

THN Network


NEW DELHI: कांग्रेस नेतृत्व ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से दिल्ली सरकार को लेकर केंद्र के अध्यादेश और गठबंधन को लेकर राय पूछी. सभी नेताओं ने गठबंधन का विरोध किया. अध्यादेश पर केजरीवाल को समर्थन के सवाल का अजय माकन ने पुरजोर विरोध किया. नेताओं ने केजरीवाल से मुलाकात का फैसला आलाकमान पर छोड़ा.दिल्ली के लिए केंद्र की ओर से लाए अध्यादेश के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से समर्थन मांगा है. केजरीवाल को समर्थन देने या न देने के मुद्दे पर भी केजरीवाल की अपील पर कांग्रेस मुख्याल में चर्चा हुई. इस दौरान अध्यादेश पर कुछ नेता चुप रहे, हालांकि अजय माकन समेत कुछ नेताओं ने विरोध किया. 

केजरीवाल चाहते हैं कि कांग्रेस भी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ वोट करे. इस मुद्दे पर केजरीवाल और कांग्रेस आलाकमान की मुलाकात पर तस्वीर साफ नहीं है. केजरीवाल से मुलाकात को लेकर फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया है.



Post a Comment

0 Comments