Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

3 देशों के दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने जारी किया बयान, जानें क्या कहा

THN Network



NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छह दिन का महत्वपूर्ण विदेश दौरा 19 मई से शुरू हो रहा है. PM मोदी सबसे पहले जापान जाएंगे, जहां वे G-7 की बैठक में हिस्सा लेंगे. यह बैठक जापान की अध्यक्षता में हो रही है. इसके बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे. दौरे पर जाने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जी-7 की बैठक में भाग लेने और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं. साथ ही उन्होंने पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया दौरे की योजना के बारे में भी जानकारी दी है.

प्रधानमंत्री की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमिदो किशिदा के निमंत्रण जापान की अध्यक्षता में होने वाले जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिरोशिमा रवाना होऊंगा. भारत-जापान शिखर सम्मेलन के बाद जापान के प्रधानमंत्री किशिदा से मिलना खुशी की बात होगी.

द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे

प्रधानमंत्री ने जी-20 में भारत की अध्यक्षता का जिक्र करते हुए जी-7 की बैठक में अपनी उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, मैं जी-7 देशों और अन्य आमंत्रित भागीदारों के साथ दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने की आवश्यकता पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं. इस दौरे में प्रधानमंत्री हिरोशिमा जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

पापुआ न्यू गिनी जाने वाले पहले पीएम

प्रधानमंत्री ने बताया कि जापान से वह पापुआ न्यू गिनी के लिए जाएंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा होगी. 22 मई को प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे के साथ फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त मेजबानी करेंगे. इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) ने भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार किया है. इस फोरम को 2014 में प्रधानमंत्री की फिजी यात्रा के दौरान लॉन्च किया गया था. प्रधानमंत्री ने बताया है कि वह पापुआ न्यूज गिनी के गवर्नर जनरल और प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की यात्रा भी करेंगे

बयान में पीएम मोदी ने आगे कहा है कि वह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनजी के निमंत्रण पर सिडनी जाएंगे. यहां दोनों देशों के शीर्ष नेता द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई सीईओ और बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत करेंगे और सिडनी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय से मिलेंगे.



Post a Comment

0 Comments