Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शवों के साथ हो रहा है रेप, पाकिस्तान में माता-पिता लड़कियों की कब्र पर सुरक्षा के लिए लगा रहे हैं ताला

THN Network


FORGIEN DESK: पाकिस्तान में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कई माता पिता अपनी मृत बेटियों की कब्र पर ताला लगाकर उन्हें रेप से बचाते हैं. डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में नेक्रोफीलिया (Necrophilia) यानी मरे हुए लोगों के साथ यौन संबंध बनाने के मामले बढ़ रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने डेली टाइम्स की  रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में हर दो घंटे में एक महिला के साथ बलात्कार होता है लेकिन मृत लड़कियों के साथ बलात्कार के मामले काफी शर्मनाक हैं. "The Curse of God, why I left Islam" की लेखिका हारिस सुल्तान ने इसके लिए कट्टरवादी विचारधारा को जिम्मेदार बताया. हारिस ने कहा कि पाकिस्तान के कट्टरवादी लोगों ने ऐसा समाज बना दिया कि मता-पिता को अपनी बेटी की लाश की सुरक्षा के लिए कब्र पर भी लॉक लगाना पड़ रहा है. लोगों ने क्या कहा?

लोग इसके लिए कट्टरवादियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. नेक्रोफीलिया का सबसे खतरनाक मामला 2011 में सामने आया था. जब कब्रगाह की देखभाल करने वाले कराची के नॉर्थ निजामबाद के मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया गया था.

मोहम्मद रिजवान ने बताया था कि अब तक उसने 48 महिलाओं के शवों के साथ रेप किया है. मानवाधिकार आयोग ने बताया कि पाकिस्तान में 40 फीसदी से ज्यादा महिलाओं ने कभी ना कभी हिंसा का सामना किया है. फिलहाल इस पूरे मामले पर सरकार ने कुछ नहीं कहा. इसको देखते हुए पाकिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए उनकी कब्र पर लोहे के गेट और उसका लाता लगाया जाने लगा है, लेकिन इसके बाद भी यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह स्थिति काफी खतरनाक और डराने वाली है.


Post a Comment

0 Comments